आजमगढ़:दरोगा के उकसावे से दूसरी बार पीडि़ता को जान से मारने की धमकी,अभी तक कोई कार्यवाही नहीं

0
0

 

आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव से मिली जानकारी के अनुसार 27 मार्च को सुबह के समय शौच को गयी महिला विमला देवी को उसका ही पडो़सी रमेश पुत्र रामसूरत पुरानी सामान्य रंजिस को लेकर बैट से पीटकर अधमरा कर दिया गांव के कुछ व्यक्तियों ने बीच बचाव किया| इसकी शिकायत फूलपुर थाने पर जब आयी तो दरोगा कमलाशंकर गिरी विवेचना पर गये विवेचना में विमला देवी को ही दरोगा जी गालियां दिये और रमेश पुत्र रामसूरत को उकसाते हुये कहे की तुम इस औरत को और मारो तुम्हांरे ऊपर एक भी केश नहीं होगा| आज तक फूलपुर थाने से कोई भी कार्यवाही नहीं हुई|
दरोगा का सह पाके रमेश पुत्र रामसूरत, विमला को जान से मारने की धमकी दे रहा है|
इस घटना की खबर एक बार प्रमुखता से छापी जा चुकी है और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई पीड़िता को न्याय भी नहीं मिला और उल्टा दरोगा कमलाशंकर गिरी द्वारा पीडि़ता को ही भद्दी भद्दी गली दिया गया , साथ में दरोगा कमलाशंकर गिरी का एक आडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें दरोगा द्वारा कहा जा रहा है कि मानपुर के पुरुष महिलाओं को मारकर थाने आते है तो मैं उन्हे 500 रूपया इनाम दूंगा| गौरतलब है कि फूलपुर थाने द्वारा स्वतः ही क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है, इस तरह का पुलिसिया रवैया लायन आर्डर को ताक पर रखकर काम करने का संकेत दे रहा है| इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जांच कर दोषी के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें