आजमगढ़: कोरोना महामारी में लगातार जरूरतमंदों की सहायता कर रहे आजाद नेता

0
0

 

अखिल भारतीय समरसता विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आजाद नेता लाकडाउन में लगातार चलकर गरीबों असहायों और जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं|
चिलचिलाती धूप में अपने दूपहिया वाहन से लोगों का हाल चाल पूंछने निकल पड़ते हैं |
केमास संवाददाता से फोन पर बातचीत के दौरान आजाद जी ने कहा25 मार्च से अब तक एक हज़ार पैंतीस लोगों के घरों में से अबतक राहत सामग्री दे चुके हैं जिसमें,5किलो आटा,5किलो चावल,2किलो अरहर की दाल,1किलो चीनी,एक लिटर सरसों का तेल,1किलो नमक,चाय की पत्ती पाव किलो है|

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें