आज़मगढ़/इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर कुल 172 मामले आये, जिसमे से 22 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 150 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गये। प्राप्त मामलों में राजस्व के 60, पुलिस के 50, विकास के 30 तथा 32 अन्य के मामले शामिल हैं।
ककरही के लेखपाल राजेन्द्र राम द्वारा कमिश्नर के आदेश के वावजूद भी 32/38 के मामले में कार्य की शिथिलता/लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार शक्ति सिंह द्वारा लेखपाल राजेन्द्र राम को प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसी के साथ ही अतरैठ के लेखपाल सुरेश लाल श्रीवास्तव को प्रधान प्रेमपति मौर्या द्वारा जमीन की पैमाइस के लिए अनेक समाधान दिवस पर बार-बार शिकायती पत्र देने के बावजूद अनदेखी के कारण उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्र ने कड़ी फटकार लगायी और चेतावनी देते हुए कहा कि मामले का निस्तारण यदि तुरन्त नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा 5 सदस्यी टीम बनाकर शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर ग्राम स्तर पर आधे-अधूरे बने शौचालय को शीघ्र ही पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी कोयलसा व अतरौलिया को निर्देेशित किया कि किसी भी कर्मचारी द्वारा शौचालय निर्माण में हिला-हवाली की जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्या का वास्तविक निस्तारण कर दें।
उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए मामलों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें, इसमंे किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी।
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याआंे के निस्तारण करने मंे किसी प्रकार की लापरवाही न करें, इसे उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बूढनपुर तहसील के लेखपालों के समस्त लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि ओलावृष्टि से किसानों की नष्ट फसलों का भौतिक सत्यापन कर किसानों को अधिक से अधिक मुवावजा मुहैया करायें।
इस अवसर पर सीडीओ आनन्द शुक्ला, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्र, सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, डीएफओ अयोध्या प्रसाद सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आजमगढ़/जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में तहसील बूढ़नपुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ
In
