आम बेचने के लिए चौकी लगाने के विवाद में पड़ोसी ने युवक की गोली मारकर की हत्या

0
0

फरिहा आजमगढ निजामाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुदादादपुर में सोमवार सुबह आम बेचने के लिए चौकी लगाने के विवाद में पड़ोसी ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी
गोली लगने से घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। सूचना के बाद निजामाबाद थाने की फोर्स साथ सीओ सदर अकमल खां भी मौके पर पहुंच गए आरोपी फरार हैं। गिरफ्तारी की कोशिश शुरू कर दी गई है
निजामाबाद थाना क्षेत्र के आबिद18 पुत्र मुन्नू निवासी खुदादादपुर, अनस 30 पुत्र तुफैल गांव के बाहर फरिहां सरायमीर मार्ग पर चौकी रखकर आम बेचते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को भी चौकी रखने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था सोमवार को सुबह दोनों इसी मामले को लेकर फिर से भिड़ गए। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। इसके बाद दोनों घर चले गए
दोनों के घर आपस में सटे हुए हैं। बताया जाता है कि अनस 30 पुत्र तुफैल घर से तमंचा लेकर निकला और आबिद को उसके घर के दरवाजे पर ही सीने में गोली मार दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। परिजन आबिद को लेकर अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा है मृतक के पिता मस्कत में रहते हैं।
तीन भाई और दो बहन हैं। तनाव के देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही सीओ सदर अकमल खां मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है जल्द ही गिरप्तार कर लिया जाएगा।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें