आजमगढ़ गंभीरपुर थाना में समाधान दिवस पर कुल पांच प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए उप जिला अधिकारी मेंहनगर संत रंजन व क्षेत्राधिकारी सदर सौम्या सिंह और तहसीलदार मेहनगर श्रीमती रानी गरिमा जायसवाल व थाना प्रभारी निरीक्षक रामप्रसाद बिंद की नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व से संबंधित कुल पांच प्रार्थना निस्तारण हेत पत्रों के लिए टीम भेज दी गई क्षेत्रीय अधिकारी सौम्या सिंह ने थाना गंभीरपुर पुलिस के सभी अधीनस्थों से कहा कि समाधान दिवस पर आये प्रार्थना पत्रों के साथ जनता की समस्याओं को निस्तारण अवश्य कराएं,घन्नु सोनकर पुत्र निरघु सोनकर निवासी रानीपुर रजमो फरियादी के रोने बबिलखने से प्रभावित होकर उप जिला अधिकारी संत रंजन ने तुरंत एक्शन लिया, निस्तारण हेतु तुरंत टीमों को रवाना किया, उप जिलाधिकारी संत रंजन ने अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया गया क्षेत्र में शांति एवं न्याय स्थापित रखने का प्रयास करें,अभिलेखों का रखरखाव रखने के लिए अपटूडेट रखने को कहा, तथा अन्य दिशा-निर्देश भी दी वही चकबंदी विभाग के लेखपालों की अनुपस्थिति पर क्षेत्रीय उप जिला अधिकारी मेहनगर ने नाराजगी जाहिर की।
गंभीरपुर थाना परिसर में समाधान दिवस पर राजस्व संबंधित आए पांच प्रार्थना पत्र
In
