जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसव वे पैकेज 07 में चल रहे निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण

0
0

आजमगढ़/जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसव वे पैकेज 07 में चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सड़क, फ्लाइ ओवर, अण्डरपास का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा तहसील सदर में पूर्वांचल एक्सप्रेसव वे के पैकेज 07 के अन्तर्गत सठियांव, बम्हौर, फखरूद्दीनपुर, नसीरूद्दीनपुर, केरमा का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में मिट्टी आदि अन्य समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किये जाने के लिए जिलाधिकारी ने यूपीडा के अधिकारियों को निर्देश दिये। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्याें के गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया गया। उन्होने निर्देश दिये कि निर्माण कार्याें के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए और जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्याें को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव कुमार आईएएस सहित यूपीडा के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें