दुकानों में पानी घुसने से बेताब दुकानदार,टकटकी लगाकर ऊपर देख रहे हैं कब बंद होगी बारिस

0
0

आजमगढ़ यह कोई तालाब नहीं है यह फरिहा चौक पर स्थित यूनियन बैंक के सामने का हाल है दुकानों में पानी घुसने को बेताब हिलोरे मार रहा है,दुकानदार टकटकी लगाकर ऊपर देख रहे हैं,हे भगवान बारिश बंद हो जाए नहीं तो इस वैश्विक महामारी से जूझ रहे दुकानदारों के आगे और भी विकराल स्थिति उत्पन्न हो जाएगी जब दुकान में पानी घुस जाएगा एक तरफ ताला बंदी से परेशान दुकानदार दूसरे ग्राहक नहीं है तीसरे सामान भी खराब हो जाएगी तो इस स्थिति में दुकानदार के पास भूखों मरने वाली स्थिति उत्पन्न हो जाएगी,इतने विकट स्थिति से जूझ रहे बाजार वासियों से बेखबर शासन प्रशासन का थोड़ा सा भी ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है,हर बार बारिश में लगभग यही हाल होता है, नाला तो बना है लेकिन जाम पड़ा है उसकी सफाई भी नहीं हो रही है इस स्थिति में जो इक्का-दुक्का ग्राहक बाजार में दिखते हैं वह भी दुकान तक नहीं पहुंच पाते हैं दुकानदार व्यापारी बेचारे चौतरफा मार झेल रहे हैं साथ में बाजार में आने जाने वाले क्षेत्रीय लोगों को भी इस परेशानी को झेलना पड़ता है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें