बीती रात चार घरो मे हुए चोरी, खबर पाकर उनके घर पहुचे पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद

0
0

फरिहा चौकी क्षेत्र के गंधुवई ग्राम सभा में एक ही रात में दो घरों में लगभग 6 लाख की हुई चोरी को सूचना पाने पर उनके घर पहुंचे पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद वहां पर उन्होंने कहा कि आज 20 दिन के अंदर फरिहा चौकी अंतर्गत 4 घरों में चोरी हुई और इस चोरी से पूरे क्षेत्र की जनता में दहशत का माहौल बना हुआ है चोरों द्वारा यह जो अंजाम दिया गया है इसका सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी है बेरोजगारी होने के कारण इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं इसमें सबसे जादा लापरवाही अगर देखी जाए तो पुलिस प्रशासन की है पुलिस सोती रहती है और चोर जागते रहते हैं इस तरह की घटना पर प्रशासन को लगाम कसनी चाहिए
आजकल तो लोगों के मुंह से यह भी सुनने में आ रहा है कि पूर्व निजामाबाद थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जो आए दिन क्षेत्र में चोरियां मोटरसाइकिल की हो रही थी घटना गंधुवई से ही शुरू हुआ था और दिनेश कुमार सिंह ने गंधुवई ग्राम सभा में ही के चोरों को पकड़ कर एक बड़ा मुकाम हासिल किए थे आज लोग उनको इस तरह याद कर रहे हैं जैसे एक फिल्म देखने के कुछ दिन बाद लोग अभिनेता को याद करते हैं आज कल फरिहा चौकी अंतर्गत इस तरह की घटना को देखकर लोगों के मुंह पर यह भी कभी कभी आ जा रहा है कि दिनेश कुमार सिंह होते तो शायद ऐसी घटना नहीं होती

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें