आजमगढ़ फरिहा/बैंक मैनेजर के प्रति आक्रोश निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में स्थित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक में आने जाने वाले उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस चिलचिलाती धूप में बाहर खड़े होकर इंतजार करना मजबूरी बन गई है क्षेत्र की गरीब जनता इस समय कोरोना जैसी घातक महामारी में चौतरफा मार झेल रही है दाने दाने के लिए परेसान है दूर दूर तक कहीं कुछ अच्छा दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि न काम है और न ही पैसा,जिनके पास थोड़ा है भी तो 500 ,1000 बैंक से निकालने के लिए भी 2 घंटा 3 घंटा लाइन में खड़े होना पड़ता है, निर्दई बैंक मैनेजर ने बहुत कहने पर 4 दिन के लिए टेंट लगाए थे टेंट वाले का भुगतान न करने पर टेंट वाला टेंट लेकर चला गया बैंक मैनेजर का कहना है कि विभाग से टेंट के लिए पैसा नहीं मिलता है तो क्या हम अपने पाकेट से टेंट का खर्च क्यों दे वही पूरे विश्व में हाहाकार मचाने वाली कोरोना महामारी भी लोग भूल जाते हैं जिसके कारण सारीरिक दूरी का भी सही से पालन नहीं हो पाता है छाया की व्यवस्था नहीं की गई है जो पैसे वाले रसूखदार लोग होते हैं उनके लिए न कोई नम्बर न ही कोई लाईन होती है सारी मार तो देश की गरीब जनता को ही झेलनी पड़ती है पुलिस भी ड्यूटी करते करते थक गई है कोरोना के नाम से इतना डर गई है कि लोगों के पास जाने से घबराती है जिसके कारण बैंक के पास शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हो पा रहा है
बैंक मैनेजर ने नहीं दिया टेंट का भाड़ा नहीं रहा टेंट, फिर क्या तड़पती धूप में बैंक ग्राहक लाइन में खड़े
In
