विकास भवन मे सिक्योरिटी गार्ड पद पर तैनात कर्मचारी न्याय के लिए दर दर भटक रहा

0
0

घटना आजमगढ के ब्लाक बूढनपुर थाना कप्तान गंज के ग्राम सभा कुसमहरा का है पीड़ित का नाम हरिकेश सिंह है इनका कहना है कि इनके पिता जो कि पेसे से सहायक अध्यापक थे जिनके सेवा पर बने रहते हुए भी मृत्यु घोषित कर उनका सारी प्रापर्टी उनके ही पट्टीदार द्वारा हडप लिया गया है जिसके सम्बन्ध मे हरिकेश सिंह कोर्ट का दरवाजा खटखटाया किन्तु किसी तरह कोई सुनवाई नही हुआ अब वे दर दर की ठोकरे खा रहे है जब उनसे पूछा गया तो कि वे अब सरकार व शासन प्रशासन से उनकी क्या मांग है तो उनका कहना है कि हमे शासन प्रशासन से न्याय चहिये यदि न्याय नही मिला तो हमारे पास एक ही रास्ता बचा है वह रास्ता या तो आत्महत्या कर लू या फिर पूरे परिवार के साथ मनाया आत्मदाह करने पर मजबूर हू क्योंकि हमारा परिवार विलकुल भूखमरी के कगार पर है

ब्लॉक संवाददाता रिंकू चौहान

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें