आज़मगढ़ थाना निजामाबाद में दहेज हत्या के अभियोग में एक महिला सहित वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। दिनांक 21.02.2023 को वादी सियाराम यादव पुत्र स्व0 रामसम्हार यादव निवासी बहाउद्दीनपुर थाना फूलपुर ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि वादी की लड़की आराधना की शादी 10.02.2022 को अरविन्द कुमार यादव पुत्र स्व0 अवधेश यादव निवासी जमालपुर थाना सिधारी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही अरविन्द कुमार व उनके भाई अनिल यादव व मामा गुल्लू, लल्लू यादव पुत्रगण स्व0 रामलखन यादव निवासीगण महमूदपुर थाना निजामाबाद, मौसी प्रमीला देवी, संगीता देवी द्वारा दहेज की बात को लेकर मारने व दुर्व्यवहार करने तथा प्रताड़ित करने व दहेज की बात को लेकर दिनांक 20/21.02.2023 की रात में सभी लोगों ने मिलकर वादी की लड़की आराधना की हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 80/23 धारा 498ए/304बी/504 भादवि व 3 /4 डीपी एक्ट पंजीकृत होकर विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा की जा रही है। दिनांक 25.02.2023 को प्रभारी उ0नि0 धनन्जय प्रसाद शुक्ला मय हमराह द्वारा फरीदाबाद तिराहे से वांछित अभियुक्तगण 1. लल्लू पुत्र स्व0 रामलखन निवासी महमूदपुर थाना निजामाबाद 2. अनिल यादव पुत्र स्व0 अवधेश यादव 3. अरबिन्द यादव पुत्र स्व0 अवधेश यादव निवासी जमालपुर थाना सिधारी 4. प्रमिला पत्नी धनन्जय निवासी बहाउद्दीनपुर थाना फूलपुर को पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
दहेज हत्या के मामले में वांछित एक महिला सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार।
In