प्रधान और प्रधान संघ अध्यक्ष रामचंद्र यादव की रंगदारी सफाई कर्मियों के मानदेय से लिये ३०००

0
383

पवई (आजमगढ़) जिले के विकासखंड पवई के अंतर्गत लगभग 40 ग्राम सभा में बने सामुदायिक शौचालयों पर सफाई का कार्य कर रही महिलाओं का आरोप है की ग्राम प्रधान के द्वारा हम सफाई कर्मियों से ₹3000 मानदेय में से रंगदारी के साथ जबरदस्ती लिया जा रहा है जिसकी शिकायत करने के लिए विकासखंड पवई पर प्रधान संघ अध्यक्ष के यहां एकत्रित हुई महिलाओं का आरोप है कि हम लोग शिकायत करने के लिए विकासखंड पवई पर आए थे कि हमारे मानदेय में से क्यों प्रधान द्वारा 3000 लिया जा रहा है इतने में रंगदारी करते हुए प्रधान संघ के अध्यक्ष रामचंद्र यादव गाली देते हुए महिलाओं को भगाने की कोशिश किए इस मामले को विकास खंड अधिकारी पवई संज्ञान में लेते हैं कि नहीं पवई संवाददाता की रिपोर्ट

In