रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अब 25 अक्टूबर तक बढ़ी

0
128

 

ओपन बुक सिस्टम से ऑनलाइन माध्यम द्वारा होगी विद्यार्थी विज्ञान मंथन*
*राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा-2022 एवं चयनित छात्रों को मिलेगी छात्रवृति और इसरो, डी.आर.डी.ओ आदि में जाकर प्रशिक्षण करने का अवसर*

सुल्तानपुर/मेधावी छात्र-छात्राओं की तलाश के लिए होने वाली प्रतियोगिता विद्यार्थी विज्ञान मंथन राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा-2022, इस बार ओपन बुक सिस्टम से होगी l इस परीक्षा का उदघाटन देश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री द्वारा भी किया जा चुका है l
पंजीकरण की वेबसाइट- www.vvm.org.in द्वारा 15 जुलाई 2022 से हो चुकी है और अंतिम तिथि अब बढ़कर 25 अक्टूबर हो चुकी है एवं मॉक टेस्ट 1 नवंबर 2022 से शुरू हो जाएगा ।

विज्ञान भारती के सदस्य एवं सिद्धार्थनगर विभाग के समन्वयक अभिषेक कुमार ने बताया कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन नए भारत के लिए एक राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज कार्यक्रम है, इसका आयोजन विज्ञान भारती(विभा),विज्ञान प्रसार,भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था तथा एन.सी.ई.आर.टी,शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से होता है । वी.वी.एम कक्षा-6 से कक्षा-11 के स्कूली छात्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम हैl वी.वी.एम का उद्देश्य विद्यार्थी समुदाय में ऐसी प्रतिभाओं की पहचान करना तथा उन्हें प्रोत्साहित करना है,जो विज्ञान से जुड़े विषयों में अभिरुचि रखते हैंl
अभिषेक कुमार ने कहा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज विधार्थी विज्ञान मंथन की परीक्षा के सम्बंध हेतु श्रीमान ज़िला विधालय निरीक्षक एवं श्रीमान ज़िला बेसिक अधिकारी, सिद्धार्थनगर द्वारा पत्र भी जारी किया जा चुका हैl वी.वी.एम की परीक्षा विशेष ऐप से होगी, जिसकी सूचना छात्रों को ई-मेल आदि से भेजी जाएगीl इस परीक्षा में 90 मिनट में 100 सवालों के जवाब देने होंगे,ज्यादातर सवाल एप्लीकेशन बेस्ड होंगेl परीक्षा ओपन बुक सिस्टम से रहेगी,लेकिन इससे छात्रों की मेधा का पता किया जा सकता हैl कक्षा-6 से कक्षा-11 तक के छात्र वेबसाइट – www.vvm.org.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं और परीक्षा संबंधित सभी जानकारी ले सकते हैं l
पहले चरण की परीक्षा 27 और 30 नवंबर 2022 को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी l
20 दिसंबर 2022 को रिजल्ट घोषित किया जाएगा ।
अभिषेक कुमार ने बताया की राज्य स्तरीय शिविर के लिए प्रत्येक राज्य के हर कक्षा के प्रथम 20 छात्रों की पहचान एक या दो दिनों तक चलने वाले राज्य स्तरीय शिविर में भाग लेने के लिए की जाएगीl यह शिविर राज्य के किसी भी स्थान पर आयोजित किए जाएंगेl इसके उपरांत राष्ट्रीय शिविर के लिए प्रत्येक राज्य स्तरीय शिविर में हर कक्षा के प्रथम दो छात्रों को,यानि हर राज्य से कुल 12 छात्रों को दो दिवसीय राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा एवं ऐसे सभी राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को एक वर्ष तक ₹2000 मासिक की भास्कर छात्रवृत्ति दी जाएगी, इसके अतिरिक्त सभी राष्ट्रीय विजेताओं को देश की किसी एक नामी प्रयोगशाला,अनुसंधान संस्थान जैसे- डी.आर.डी.(DRDO),इसरो(ISRO), सी.एस.आई.आर(CSIR)।आदि में ले जाकर उन्हें 1 से 3 सप्ताह का व्यापक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ।
इसके साथ-साथ सभी पंजीकृत विद्यार्थी उचित आहार-वैज्ञानिक महाप्रयोग का हिस्सा भी बनेंगे।इसमें विद्यार्थियों को उनके द्वारा ग्रहण किए गए दैनिक भोजन से प्राप्त पोषण के महत्व एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले उसके प्रभावों के बारे में पता चलेगा। परीक्षा हिन्दी,अंग्रेजी तथा 10 प्रमुख प्रादेशिक भाषाओं में होगी।परीक्षा विद्यार्थी अपने घर से ही देंगे ।परीक्षा का शुल्क ₹200/- मात्र है ।
अभिषेक कुमार ने कहा कि विद्यालय स्वैच्छिक रूप से स्वयं भी अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपने छात्र-छात्राओं का पंजीकरण करा सकते हैं और छात्र स्वयं भी व्यक्तिगत रूप से भी दिए गए वेबसाइट-www.vvm.org.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराके इस परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैंl
परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी हेतु आप सभी विज्ञान भारती के सदस्य एवं सिद्धार्थनगर विभाग के समन्वयक अभिषेक कुमार से मो-8765252527, ई-मेल- [email protected] या समन्वयक विवेक मणि त्रिपाठी से मो -7398422300 या शहर समन्वयक अभिषेक त्रिपाठी से मो -8299473127 पर संपर्क कर सकते हैं।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In