केमास संगठन के मुख्य जनसम्पर्क कार्यालय पर मनाया गया ७५वाँ स्वतंत्रता दिवस

0
165

आज़मगढ़/बरदह केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के मुख्य जनसम्पर्क कार्यालय छत्तरपुर और सम्पर्क कार्यालय तरवा पर ७५वाँ स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वज आरोहण का हुआ आयोजन,कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि -जनसम्पर्क अधिकारी रामनिवास गौतम ने कहा की देश को आज़ाद कराने में सभी वीरों को नमन करते है,कार्यक्रम की अध्यक्षा कर रहे योगेन्द्र प्रताप -ज़िला अध्यक्ष आज़मगढ़,राजेश गौतम -मण्डल सचिव आज़मगढ़, समस्त पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।

In