आजमगढ़ /दीदारगंज थाने पर तैनात दो उप निरीक्षकों का तबादला गैर थानों के लिए हो गया था जिनका मंगलवार को विदाई समारोह पर माला पहनाकर दीदारगंज थाने से विदाई किया गया । आपको दीदारगंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अतीक अहमद का स्थानांतरण कोतवाली थाना पर व उपनिरीक्षक दशरथ उपाध्याय का स्थानांतरण तहबरपुर थाने पर बीते शनिवार को स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के आदेश पर किया गया था। जिनका मंगलवार को विदाई समारोह कार्यक्रम कर उन्हें माला पहनाकर विदा किया गया। इस मौके पर अपराध निरीक्षक सूर्यवंश यादव ने कहा कि दोनों उप निरीक्षक का कार्य प्रशंसनीय था इनके द्वारा ज्यादातर मामले दोनों पक्षों को बैठा कर सुलह समझौता से ही निपटा दिया जाता था। दीदारगंज थाना क्षेत्र में इन की काफी सराहना की जाती थी और लोग खुश भी रहते थे पीड़ित को मौके पर न्याय भी मिल जाता था । इस मौके पर उपनिरीक्षक नागेंद्र पांडेय, प्रमोद कुमार यादव, कमला शर्मा, सुधांशु राय, संदीप यादव, चंद्रशेखर , शिवप्रकाश यादव, जितेंद्र कुमार, गोपाल, आदि पुलिसकर्मी व संभ्रांत लोग मौजूद रहे।