फूलपुर /आजमगढ़ : आजमगढ़ अहरौला थाना क्षेत्र क माहुल कस्बे में 25 वर्षीय युवती को मार कर जिंदा जला देने का मामला प्रकाश में आया है सोमवार देर शाम युवती की बड़ी बहन ने थाने पर शिकायती पत्र देकर मृतका के पति का कार्रवाई की मांग की है शिकायतें पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मृतका के आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है मऊ जनपद के वारा पठान मोहल्ला निवासी जरीना कुरेशी पुत्री वजीर ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उनके छोटे बहन सहीना की शादी अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में वार्ड नंबर 8 निवासी आसिफ कुरेशी पुत्र इमरान के साथ 4 साल पहले हुई थी थी शादी के बाद से ही सही ना का पति उसे दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित करता रहा आरोप है कि दिनांक 3 मार्च को आज आसिफ ने सही ना के सिर पर लोहे के राठ से प्रहार कर उसे मार दिया और सबूत मिटाने के लिए उस पर डीजल छिड़ककर जला भी दिया यही नहीं उसकी अध जली लाश को रात में ही पास में कब्रिस्तान में दफना भी कर दिया पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में उसने मृतका के पति पर कठोर कार्रवाई की मांग की है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अहिरौला बहादुर सिंह ने कहा कि घटना की शिकायत ही पर पत्र मिलने के बाद पुलिस द्वारा आसिफ कुरेशी आसिफ कुरेशी को हिरासत में ले लिया गया है घटना का सत्यता की जांच पड़ताल की जा रही है मृतका के भाई और अन्य सज्जनों को बुलवाया गया है ।
संवादाता सोनू कुमार के रिपोर्ट