पीड़ित परिजनों का आरोप कार्यवाही के बजाय समझौता में जुटी अहिरौला पुलिस

0
74

आजमगढ़/अहिरौला- आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा फुलवरिया के रहने वाले अखिलेश कुमार के पाटीदारों ने जमीनी विवाद को लेकर अखिलेश कुमार के हाथ की उंगली काटकर अलग कर दी जिसकी सूचना मौके पर थाने पर दी गई लेकिन वहीं पर थाने के द्वारा डिमोटिवेट करके उनको थाने से भेज दिया जाता है और थाने के द्वारा कहा जाता है कि आपका FIR दर्ज कर दिया गया है और आपको FIR का कागज कल मिलेगा फिर पीड़ित अखिलेश कुमार के परिजनों का बड़ा आरोप पुलिस ने हमारे विपक्षियों से मिलकर हमें समझौता के लिए बुला रही है जहां पर हम चाहते हैं कि उनके नाम मुकदमा कर कर उचित कार्रवाई की जाए

एसपी महोदय से हमारा निवेदन है कि हमारे साथ इस तरह पुलिस प्रशासन के द्वारा हमारे पाटीदार विपक्षी से मिलकर हमें मजबूर किया जा रहा है कि हम समझौता कर ले जहां पर हमारे पाटीदारों ने बड़े ही दबंगई के साथ हमको मारा पीटा और हमारे उंगली को काटकर अलग कर दिया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

7 − four =