ब्लॉक प्रमुख विजय विश्वकर्मा के द्वारा किया गया अमृत सरोवर निर्माण कार्य का शुभारंभ

0
314

मोहम्मदपुर/आजमगढ़ :-ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत असीलपुर में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर निर्माण कार्य का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख श्री विजय कुमार विश्वकर्मा के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन द्वारा ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर बनाने का मुख्य उद्देश तालाबों का सुंदरीकरण ,पशु पक्षियों को पेयजल, साथ ही साथ मनरेगा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना है। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर डी राम ने कहा कि गांव के विकास के लिए यह योजना शासन द्वारा एक अच्छी पहल है जिससे वातावरण शुद्ध होगा साथ ही साथ जल स्तर ऊंचा होगा। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि अमृत सरोवर का निर्माण कार्य प्राकृतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से ग्राम पंचायत-असीलपुर के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा। खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी एवं संयुक्त खंड विकास अधिकारी महेंद्र यादव ने जल सरोवर पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार, तकनीकी सहायक बृजभान शर्मा, रामाश्रय यादव , विनोद यादव, डॉ राजेंद्र यादव , शिव शंकर लाल, अरविंद प्रसाद, रामअवतार स्नेही, सुनील यादव, इंद्रजीत , मास्टर लल्लन प्रसाद, लालधारी, प्रभाकर यादव, प्रधान पति राजेंद्र यादव आदि के साथ-साथ मनरेगा मजदूर व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
महेश कुमार की रिपोर्ट

In