आजमगढ़ :- बरदह थाना क्षेत्र के कोदाहरा गांव के शामिल पुत्र मुल्तान उम्र 13 वर्ष बुधवार साम के समय नमाज पढ़कर अपने घर को जा रहा था तभी अचानक उसी गांव के टेढई पुत्र नंगू सिंह ने अपनी साइकिल से शाहिल के पैर पर चढ़ा दिया दोनों में बातचीत के दौरान मारपीट हो गई।
शामिल पुत्र मुल्तान ने टेढई के परिवार में सिकायत देने पहुंचे तो गांव के जोखू सिंह, पुत्र नंगू रेवती तीवारी पुत्र कैलाश, दिनेश पुत्र विरजू ने गाली गलौज करते हुए दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई
सूचना पर पहुंचे बरदह थानाध्यक्ष ने एक पक्ष को बचाते हुए मुस्लिम समुदाय के परिवार में जमकर हंगामा कर व गाली गलौज देते हुए तोड़ फोड़ किया ।जिसमें तीन दरवाजा तोडा,एक तख्ता एक चारपाई, मोबाइल फ़ोन व फोन का चार्जर उठा ले गए। एक आटो रिक्शा ,दो बाइक और घर में महिलाओं के उपर अभद्र शब्द का प्रयोग किया जो लोग सुनकर शर्मसार हो जायेंगे धारा 307 , 458 सम्बंधित गम्भीर धराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया
दरोगा के किये एक पक्षी कार्रवाई से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है
वहीं वर्तमान सपा विधायक कमलाकांत राजभर ने बरदह थानाध्यक्ष के जम कर निशाना साधते हुए कहा कि थाना अध्यक्ष के किये गये तांडव से नाराज़गी ज़ाहिर करता हूं और मैं कल यससपी आजमगढ़ के यहां निष्पक्ष न्याय के लिए संक्षम अधिकारी के द्वारा जांच कराने की मांग करुंगा।
क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट