आजमगढ़ में दिव्यांग कल्याण समिति के बैनर तले जनपद भर के दिव्यांगों ने विभिन्न मांगों के साथ कलेक्ट्रेट के सामने अंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासन ने मांगों के शासन स्तर से निर्णय होने की बात कह कर पल्ला झाड़ने की कोशिश की और लोगों को हटने के लिए कहा। वहीं समिति के लोग डीएम व एसपी को यहीं मौके पर बुलाने पर अड़ गए जिससे टकराव की स्थिति बनी रही।
एक तरफ जहां भारत सरकार दिव्यांग जनों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है वही आजमगढ़ जनपद के सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अंबेडकर पार्क में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किए। दिव्यांग कल्याण समिति के प्रबंधक राजेश सिंह ने मीडिया को बताया कि आजमगढ़ जनपद में दिव्यांगों के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है। इन्हें इनका हक नहीं मिल पा रहा है । ना ही इनका आयुष्मान कार्ड बना है, ना ही इन्हें आवास उपलब्ध कराया गया है और ना ही दिव्यांगों को समय से पेंशन मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हम लोग यहीं पर आमरण अनशन वह भूख हड़ताल करेंगे। एसडीएम सदर ने बताया कि दिव्यांग जनों की जो भी मांग है वह नीतिगत मांगे हैं जिनको ऊपर तक पहुंचाने का भरोसा दिया गया लेकिन इसके बाद भी यह लो किसी के बहकावे में आकर यहां पर बैठ गए हैं।
Azamgarh/दिव्यांगों ने विभिन्न मांगों के साथ कलेक्ट्रेट के सामने अंबेडकर पार्क में किया धरना प्रदर्शन
In
