थाना गंभीरपुर में लावारिस पड़ी 21 गाड़ियों की लगी बोली

0
140

बिंद्रा बाजार/ आजमगढ़ – गंभीरपुर थाने में लावारिस पड़ी 21 वाहनों की बृहस्पतिवार को तहसीलदार निजामाबाद एवं प्रभारी निरीक्षक रामप्रसाद बिंद की अ ध्यक्षता में बोली लगाकर 21 वाहनों को1 लाख 72हजार ₹800  में बिक्री की गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाने में लावारिस पड़े पुराने 21 वाहन जिसने 19 दोपहिया और दो वाहन चार पहिया के थे जिसकी नीलामी हेतु पूर्व में निर्धारित तिथि 19 मई को तहसीलदार निजामाबाद थाना अध्यक्ष रामप्रसाद बिंद वह हेड मुहर्रिर सीताराम की देखरेख में सुबह 10:00 बजे बोली लगाकर  21 वाहनों  को ₹ एक लाख बहत्तर हजार आठ सौ में बिक्री की गई
महेश कुमार की रिपोर्ट

In