विद्युत विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही

0
84
  • मेंहनगर/आजमगढ- जिले के लालगंज तहसील के अंतर्गत बहादुरपुर गाँव में लगे हुए बिजली के पोल व टेशफारमार पर घास फूस लपेटे हुए हैं तथा शॉर्ट सर्किट व वहां के लोगों के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों को केवल गरीबों और मजदूरों के हड्डियों से बिजली के बिल निकालना आता है लेकिन इस पोल पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है वहां के लोगों ने बताया कि काफी लंबे समय से यह पोल इसी प्रकार घास फूस से ढका पड़ा है
In