प्रेम प्रसंग में लड़के ने किया शादी से इनकार लड़की ने किया आत्महत्या करने की कोशिश

0
144

गंभीरपुर (आजमगढ़)थाना गंभीरपुर के अंतर्गत ग्राम रानीपुर रजमो में एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है बताते चलें कि रानीपुर रजनी में एक लड़की गांव के बगल के ही एक लड़के से काफी दिनों से बात कर रही थी जब बात शादी तक आ पहुंची तो लड़के ने साफ इंकार कर दिया प्रेम प्रसंग में लड़की ने सुध बुध खोते होते हुए लड़के के प्यार में पागल होकर आत्महत्या करने की ठान ली जब माता-पिता घर पर नहीं थे तो लड़की ने घर से तुरंत निकल कर रानीपुर राजमो में अगवानी माता के मंदिर के पास लगी सप्लाई वाली पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई हलांकि सीढ़ियों पर चढ़ते चढ़ते पानी टंकी के ऊपर पहुंचते ही लड़की बेहोश हो गई बताया जाता है कि रानीपुर में योजना गांव निवासी गोविंद की पुत्री आरती जिसकी उम्र लगभग 17 साल है जो कि आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 को कॉल करके बुलाया वहीं पर तुरंत मैं फोर्स के साथ एसएचओ रामप्रसाद बिंद पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से लड़की को नीचे उतारे और उनके मां पिता को बुलाकर सारे तथ्य की जानकारी ली !

महेश कुमार की रिपोर्ट

In