टूटी सड़क बनी दुर्घटना का कारण।

0
35

आजमगढ़ जिले के तहसील फूलपुर के विकासखंड पवई ब्लाक के अंतर्गत ग्राम मिल्कीपुर से 200 मीटर तक रोड पूरी तरह टूट गया है जिसके कारण लोगो को आने जाने में काफी परेशानी होती हैं टूटी हुई सड़क के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। आपको बताते चलें कि मिल्कीपुर से 200 मीटर तक कई बार टूट चुकी है इसको बार बार रिपेयर किया गया है लेकिन रिपेयर के बाद पुनः सड़क का हाल जैसे को तैसा हो जाता है आखिर किस तरीके से जनता के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है राहगीरों का कहना है कि सड़क निर्माण करते समय जो मजबूती का मटेरियल कम डालकर ठेकेदार द्वारा जनता के पैसे का लूट घसूट होता हैं जिसके जिम्मेदार सड़क निर्माण अधिकारी और नेतागण हैं आज इसका कारण सरकार है इसी टूटे रोड के कारण लोग गिर जाते है ओर वह जख्मी हो जाते है आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिसका मुख्य कारण है कि सड़क निर्माण में लापरवाही।

पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In