लालगंज (आजमगढ़) :- मिर्जाअदमपुर में अपना घर बना करके विगत 50 वर्षों से रह रहे गरीबो का घर तोड़ दिया गया प्रशासन ने गरीबों को घर से बेघर कर दिया सूत्रों के अनुसार पता चला है कि यह मकान भीटे की जमीन पर बना था पीड़ित अमरनाथ पुत्र सोनई, फिरतू पुत्र समई परमीला गोंड पत्नी स्व सारजन गौड़ का आरोप है कि जब उनका घर तोड़ा जा रहा था तो उसी बगल में संजय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह का घर भी था जो नहीं तोड़ा गया इस बात को पूछने के लिए वह लोग पुलिसकर्मियों के पास गये तो उन्हें मार पीटकर अपने साथ ले गये और पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका सारा अनाज और खाने का सामान उसी घर में दब गया अब ना ही उनके पास खाने के लिए रोटी है और ना ही रहने के लिए घर ऐसे हालातों में वह जाएं तो जाएं कहां इसमें प्रसासन को गंभीरता से सोचना चाहिए तथा उनकी मदद करनी चाहिए।
मेहनगर से अजय कुमार की रिपोर्ट