आजमगढ़,सेंट्रल एकेडमी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को 14वा वार्षिक उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय श्री के के सिंह पालीवाल और विशिष्ट अतिथि वर्तमान विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय डा0 दिनेश कुमार तिवारी जी शामिल हुए। समारोह में छोटे छोटे बच्चों ने डांस प्रस्तुत किया। डांस अलग- अलग थीम पर किया गया। सबसे पहले फिल्मी गाने पर डांस प्रस्तुत किया गया। हर थीम के लिए अलग- अलग रंग व डिजाइन के कपडे तैयार किए गए थे। बच्चों के माता- पिता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। बच्चों के डांस के बीच उपस्थित अतिथियों का संबोधन भी होता रहा
अंत में विद्यालय के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं और विद्यालय की नींव रखने वाले, विद्यालय को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमेशा तत्पर राजीव श्रीवास्तव ने आए हुए सभी अभिभावक व मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किए और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि स्कूल के वार्षिक महोत्सव में आप आए। इस प्रकार के कार्यक्रम से शिक्षा के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियां दिखती है। पूरी दुनिया का मानना है कि शिक्षा चहारदीवारी में नहीं हो सकती है। हमारे शिक्षक हर बच्चे हमेशा ऊंचाइयों को इसी तरह चूमते रहे।