अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई मासूम समेत पांच की मौत

0
216

आजमगढ़/बरदह:- गोरखपुर स्टेट हाईवे पर भगवानपुर ठेकमा स्थित पुलिया के समीप शनिवार की रात करीब 8:00 बजे तेज रफ्तार अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई हादसे में कार सवार और मासूम समेत चार व कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की भी मौत हो गई 2 महिलाओं की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है हादसे में घायल मीना की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई घायलों में रिंकी का इलाज चल रहा है जबकि कार चालक नखडू निवासी एक रामपुर को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया इस तरह मरने वालों की संख्या 5 हो गई

शहर के सिधारी क्षेत्र के अंतर्गत एक रामपुर निवासी शिव प्रकाश यादव परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने गए थे कार में पिंटू यादव अनोखी व दो महिलाएं सवार थीं लौटते समय बाइक सवार को बचाने में कार अनियंत्रित हो गई और बाइक को टक्कर मारती डिवाइडर से टकरा गई आसपास के लोग कार से लोगों को बाहर निकाले लेकिन तब तक पिंटू यादव शिव प्रकाश हुआ 3 वर्षीय अनोखी की मौत हो चुकी थी घायल बाइक सवार सुशील सरोज निवासी मिर्जा जगदीशपुर ठेकमा ,बरदह का अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई पुलिस ने कार में सवार दो महिलाओं को ठेकमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया खबर मिलते ही एक रामपुर गांव के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए

In