मेहनगर/कोरोना के टीके से हुई मौत की जांच के लिए कमेटी गठित होगी

0
178

आजमगढ़ /सीएचसी मेहनगर पर कोरोना टीका लगाए जाने के एक घण्टे बाद एक दलित की मौत से मर्माहत BSP नेता पूर्व सांसद डा0 बलिराम पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उप मुख्य चिकित्साधिकारी संजय गुप्ता से मिलकर टीकाकरण में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘मृतक रामपति राम को टीका लगाने में लापरवाही की गयी है ,उसे सीएचसी के सफाई कर्मी द्वारा टीका लगाया गया और घबड़ाहट होने की शिकायत करने पर सफाई कर्मी ने उसे भगा दिया गया।’
पूर्व सांसद डा0 बलिराम ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत दिलाने की अपील प्रशासन से की।
उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने इस घटना की जांच के लिए ‘जांच कमेटी’ गठित करने का वादा किया है। इस कमेटी में मृतक के परिजन, डीएम, एसपी के प्रतिनिधि, चिकित्सकों की टीम और सपा नेता दीपचंद विशारद भी सदस्य होंगे। दूसरे उक्त सीएचसी के सफाई कर्मी के विरुद्ध तत्काल दण्डात्मक कार्यवाई किए जाने और मृतक के परिजनों को राहत का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को दलित की मौत पर मृतक के परिजनों ने मेहनगर- बिन्द्राबाजार मार्ग को अवरूद्ध करके घटना की जांच की मांग कर रहे थे।

In