जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न।

0
84

आजमगढ़ मेहनगर

मेहनगर तहसील परिसर में आज जिला अधिकारियों विशाल भारद्वाज के अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का हुआ आयोजन जिसमें कुल 79 प्रार्थना पत्र पडे जिसमें राजस्व विभाग के 51 लोक निर्माण विभाग के 3 विकास विभाग के 5 नगर पंचायत से 3 दिव्यांग से 1 विद्युत विभाग से 4 वन विभाग से 1 सहकारी समिति से 1 आपूर्ति विभाग से 2 पुलिस विभाग से 8 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें 6 प्राथना पत्रों का निस्तारण किया गया बाकी 73 शेष बचे इस मौके पर उप जिलाधिकारी संत रंजन, क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी, नायब तहसीलदार शैलेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा, मेहनगर थाना अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ,तरवां थाना अध्यक्ष बसंत लाल, कानूनगो व समस्त लेखपाल गण मौजूद रहे। वही स्कूल चलो अभियान के तहत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के नेतृत्व में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चे एवं बच्चियों को किताब देखकर बच्चों को जागरूक किया गया।

के मास न्यूज़ संवादातात मेहनगर

In