कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन, परिवर्तन का संकल्प कांग्रेस ही विकल्प

0
160

आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में सरायमीर रोड पर कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन, जिस के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह रहे ,उन्होंने कहा कि जनता ने परिवर्तन का संकल्प ले लिया है ,और उसके लिए केवल और केवल कांग्रेस का ही विकल्प बचा हुआ है .मोदी सरकार से जनता ऊब चुकी है . वहीं कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शहनवाज ने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है . डीजल और पेट्रोल का दाम आसमान छू रहा है . कांग्रेस के शासनकाल में ऐसी महंगाई कभी नहीं रही .
आयोजक ईशान मुंबई के जनरल सेक्रेटरी रहमतुल्लाह खान फराही निवासी फरिहा ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया . और कांग्रेस के जुड़ाव के लिए धन्यवाद दिया . इस अवसर पर इम्तियाज अहमद आजमगढ़ जिला सचिव , सनवाज आलम अल्फशखक प्रदेश अध्यक्ष, नदीम महा सचिव ,अनिल यादव प्रदेश सचिव ,पुनवशी प्रजापति जिला उपाअध्यक्ष,सीमा भारती महिला अनुसूचित महा सचिव,
अनवर,रविशंकर पांडेय मिर्जापुर ब्लाक अध्यक्ष शमशाद अहमद ,अनीस अहमद, सैफ खान ,डॉ एजाज, डॉक्टर काजिम, लियाकत शेख, हकीक अहमद, फरिहा वर्तमान प्रधान अबू बकर खान उपस्थित रहे.

In