विवादित जगह पर नाली का निर्माण

0
100

पवई/आजमगढ़:-  जिले के पवई ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा पतौना में कुछ दबंगों द्वारा नाली को रोका जा रहा था जिसे अब वर्तमान प्रधान रामचंद्र यादव के द्वारा उस नाली का निर्माण कराया गया जिसमें माना जाता है कि वह नाली का निर्माण पिछले कई सालों से रोका गया था जब जब उस नाली का निर्माण होना था तब वहां मारपीट का मामला सामने आ जा रहा था और नाली का निर्माण नहीं हो पा रहा था उस नाली का निर्माण पूरे ग्राम सभा का पूरा मन था कि इस नाली का निर्माण करवाने का लेकिन एक दबंग आदमी जो कुछ दबंग लोगों का सहारा लेकर उस नाली का निर्माण ना होने दे रहा था जिससे उस गांव में काफी मनमुटाव रहा और अब वही प्रधान के द्वारा उस नाली का निर्माण करवा दिया गया जिसमें प्रशासन का भी साथ रहा

संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट

In