लगातार आ रहा पानी बना किसानों की मुसीबत, जेई ने कहा जल्द ही दुरुस्त किया जायेगा लीकेज।

0
124

आजमगढ़/लगातार आ रहा पानी बना किसानों की मुसीबत, जेई ने कहा जल्द ही दुरुस्त किया जायेगा लीकेज जब पानी की होती है जरूरत तब नहीं मिल पाता पानी जब जरूरत होती है खतम तब आता है पानी और खराब हो जातीं हैं फसलें ये कहना है फूलपुर ब्लॉक के ईशापुर,पड़ीराव के ग्रामीण किसानों का। बताते चलें सदरुद्दीनपुर और आदममऊ के बीच से बड़ी नहर के माध्यम से आदममऊ, बुढापुर, ईशापुर, सदरुद्दीनपुर, रसूलाबाद क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जाती है। ईशापुर के ग्रामीणों ने बताया की जब गेंहूँ की फसल पक जाती है, जब आलू खुदाई का समय आता है तब हमारी फसलों में नहर का अनियंत्रित पानी आ जाता है कभी कभी तो आलू को पानी से छानकर निकालते हैं। बतादें हर वर्ष पानी आने की यही स्थिति है।

इस मामले पर जब से बात की गयी तो जेई ने कहा कभी कभी लीकेज के कारण ऐसी स्थिति आती है हम जल्द ही पानी के लीकेज को नियंत्रति कर लेंगे काम चल रहा है।

In