आजमगढ़ जिले के अंतर्गत गोसाईगंज मार्केट में एक महिला के ऊपर हुआ जानलेवा हमला जिसमें एक महिला के घर में घुसकर बदमाशों ने महिला के ऊपर सीधे गोलि मारकर जानलेवा हमला किया गोली सीधे जाकर सिर के बगल से कान को चीरते सीधा बाहर निकल गई बताया जा रहा है की महिला की हालत गंभीर है । महिला का नाम धारा देवी अशोक ग्राम सो ठोली गोपालपुर पोस्ट सतोली तहसील लालगंज जिला आजमगढ़। सूत्रों से पता चला है कि इनकी किसी से पुरानी रंजिश थी बताया जा रहा है की घायल महिला धारा देवी के पति को कुछ साल पहले मार कर हत्या कर दी गई थी आज दिनांक 11 /7 /2022 को धारा देवी के ऊपर भी जानलेवा हमला हुआ जिसके बाद यह खबर शासन प्रशासन को लगी तो तुरंत आकर मामले की जांच में जुट गए घायल महिला को आनन-फानन में लालगंज टीकरगाह लेजाया गया तो हालत ज्यादा गमभी होने के करण ड्रम सेंट्रल हॉस्पिटल वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया ताकि घायल महिला धारा देवी की जान बचाई जा सके
मेहनगर संवाददाता अजय कुमार की एक रिपोर्ट