अतरौलिया/आजमगढ़:-सदर बाजार, अतरौलिया में जायसवाल मोहल्ला सहित अन्य मोहल्ले में बार-बार बिजली ओवरलोड होने के कारण केबल फॉल्ट हो रहा था। वहीं स्थानीय लोगो द्वारा बार बार लो वोल्टेज की शिकायत पर आज मंगलवार को अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसलिए बिजली कुछ घंटों तक और प्रभावित रहने की संभावना हो सकती है। विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार केबल मरम्मत का कार्य जारी है। वहीं लोगों से अपील करते हुए विद्युत विभाग कर्मचारियों ने कहा कि बिजली बचत के साथ ही क्षमता से अधिक लोड ना दें। अन्यथा पकड़े जाने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उक्त जानकारी बिजली विभाग के जेई अवधेश पाल ने जानकारी देते हुए कहा कि बिजली चोरों करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
In
  
        
            
		










