आज़मगढ़:भाजपा कार्यालय पर लालगंज भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर की अध्यक्षता में बुधवार को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत कार्य योजना बैठक आयोजित किया । इस दौरान उन्होंने बताया कि 12 अगस्त तक हर मंडल में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के दौरान युद्ध वीरों, शहीदों तथा ड्यूटी के दौरान प्राण न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। विनोद राजभर ने कहा कि 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों व प्रमुख स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलेगा। 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मौन जुलूस, गोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन होगा।
ईस दौरान जिला प्रभारी मुराहु राजभर, कार्यक्रम संयोजक हनुमंत सिंह, हरीश तिवारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, अभिषेक सिंह ‘सोनू’, नीरज तिवारी, अशोक सिंह, शैलेन्द्रनाथ यादव, अंकुर राय और संतोष यादव मौजूद रहे।
पत्रकार गोसाई बजार