मोहम्मदपुर/आजमगढ़ शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के जूनियर हाई स्कूल गंभीरपुर के प्रधानाध्यापक लाल बिहारी यादव व अरविंद राय के सेवानिवृत्त होने पर जूनियर हाई स्कूल गंभीरपुर के प्रांगण में विदाई की गई विदाई के समय प्रधानाध्यापक लाल बिहारी यादव वह सहायक अध्यापक व अरविंद राय ने अपने साथियों से अलग होते आंखों में आंसू भर आए वह गला रुध सा गया और अपने सेवाकाल के दौरान जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बारे में साथी अध्यापकों के बीच शेयर किया विद्यालय के अध्यापकों ने प्रधानाचार्य लाल बिहारी यादव अरविंद राय को अंग वस्त्र, रामायण व छाता भेंट किया गया। भाजपा नेता विजय प्रकाश मिश्रा द्वारा सेवा निवृत्त अध्यापक लाल बिहारी यादव व अरविंद राय को अंग वस्त्र भेंट किया गया।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ अनिल राय, पूर्व अध्यापक कल्पनाथ यादव,भाजपा नेता विजय प्रकाश मिश्रा,सुभाष यादव, शशिकांत उपाध्याय, हौसीला राय, रामचंद्र राम, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य साधना यादव,अरविंद,ग्राम प्रधान संतोष कुमार,क्षेत्र पंचायत सदस्य नरसिंह यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
गंभीरपुर सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई विदाई।
In