फरिहा ग्राम प्रधान ने विधायक से बढ़कर किया काम

0
373

मनोज कुमार बौद्ध क्राइम ब्यूरो चीफ आजमगढ़

फरिहा/आज़मगढ़:-आजमगढ़ रानी की सराय ब्लॉक क्षेत्र के फरिहा ग्राम प्रधान अबू बकर का बड़ा ऐलान कहां की हमारे देश में ही नहीं पूरे विश्व में शिक्षा एक ऐसी चाभी है जिससे हर ताला खोला जा सकता है। मैं अपने ग्राम सभा की जनता के लिए काफी निराश रहता हूं। क्योंकि हमारे क्षेत्र के सभी लोग एक निम्न स्तर से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं और अपने परिवार का लोगों भरण पोषण किसी तरह तो कर ले रहे हैं। लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में काफी लोग दूर है मैं अपने फरिहा ग्राम सभा के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने के लिए एक एलान अपनी तरफ से कर रहा हूं की जो भी छात्र-छात्रा लगातार उपस्थिति स्कूल में दर्ज करा रहे हैं और प्रतिदिन उपस्थिति के लिए पंजीकरण किया है चाहे वह यूपी बोर्ड से हो या सीबीएससी बोर्ड से हाई स्कूल में अगर फरिहा ग्राम सभा में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले बच्चे को बीस हजार रुपए और दूसरा स्थान पर आने वाले बच्चे को पंद्रह हजार और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को दस हजार रुपए मेरे तरफ से दिया जाएगा साथ ही साथ जो बच्चे 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करते हैं तो उनको अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा मैं अपने ग्राम सभा के सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों से यह अपील करना चाहता हूं कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छी रहन-सहन की व्यवस्था करें और मैं साथ ही साथ सभी बच्चों के लिए खेलकूद मैदान में एक अच्छी जल्द से जल्द व्यवस्था दूंगा जिससे फरिहा के बच्चे खेल कूद में अलग-अलग अलख जगाए और हमारे ग्राम सभा में प्राइमरी और जूनियर की स्कूल है मैं अपनी निधि से दोनों स्कूलों में दस लाख रुपए खर्च कर स्कूल की कायाकलट पलट दूंगा प्रधान अबू बकर की इस सोच से ग्राम सभा की जनता में एक माहौल सा बन गया है जगह-जगह प्रधान की कार्यों की चर्चा की जा रही है

In