आवारा पशुओं से किसान है परेशान। अधिकारी और कर्मचारी कर रहे हैं सरकार को बदनाम।

0
95

पवई/आजमगढ़ जिले के विकासखंड पवई के सुम्भाडीह ग्राम वासियों का कहना है की छुट्टा पशुओं से निजात पाना बड़ा मुश्किल हो गया है जहां सरकार गौशाला बनवा कर वहां देख रेख के लिए कर्मचारी की व्यवस्था किया वही उसके बावजूद भी आवारा पशु रोड पर टहल रहे हैं जिसके कारण आए दिन घटना-दुर्घटना होती रहती है। और किसानों ने बताया कि हमारी फसलों को चर जा रहें हैं। और पैरों तले रौंदा कर काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जबकि सरकार द्वारा सारी सुविधा मुहैया करवाने के बाद भी किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आखिर कब तक यह अधिकारी और कर्मचारी सरकार को बदनाम करते रहेंगे और कब मिलेगा इन छुट्टा पशुओं से किसानों को राहत। कब तक किसान इधर से उधर इन छुट्टा पशुओं को भगाते फिरते रहेंगे।

पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In