पूर्व सांसद डा0 बलिराम ने विकास आयरन स्टोर का उद्घाटन किया

0
91

आजमगढ़/फरिहा चौक मोहम्मदपुर रोड पर आज रविवार समय 12बजे विकास आयरन स्टोर का पूर्व सांसद डा0 बलिराम के हाथों से भव्य उद्घाटन किया गया मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि किसी भी धंधा या व्यवसाय में ग्राहकों के प्रति ईमानदारी जरूरी है। ग्राहकों की संतुष्टि ही व्यवसाय का आधार है। विकास आयरन स्टोर के प्रोपराइटर विनय गौतम ने कहा कि वे इस बात का ध्यान रखेंगे कि ग्राहकों को पूरी तरह से संतुष्ट किया जा सके । इस अवसर पर मिंटू बसपा नेता, मुस्तनीर फराही मनोज कुमार बौद्ध,राधेश्याम, डा नन्दलाल यादव,फोटो यादव सहित कई लोग उपस्थित थे

In