फूलपुर / आजमगढ़ जिले के फूलपुर पवई विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के गांव चलो अभियान के तहत सेक्टर रामापुर में एक मीटिंग रखी गई जिसमें बहुजन कार्यकर्ता के द्वारा जनता को जागरूक किया गया मायाराम गौतम के द्वारा बहन जी की शासनकाल में जो जो कार्य हुआ मायाराम गौतम विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा बताया गया। जैसे 88000 बीटीसी शिक्षकों की भर्ती की गई 41000 कांस्टेबल की भर्ती हुई कांशी राम शहरी योजना के तहत एक लाख हजार लोगों का आवास मिला 188048 सफाई कर्मी की भर्ती की गई बुंदेलखंड में आईटीआई पॉलिटेक्निक की स्थापना की गई महामाया तकनीकी विश्वविद्यालय गौतम बुध नगर में स्थापित हुआ गरीब बस्तियों में 2015 समुदाय केंद्र खोले गए प्रदेश के 20 जिलों में अंबेडकर पीजी छात्रावास की स्थापना की गई पंचशील बालिका इंटर कॉलेज नोएडा में खुला महामाया इंटर कॉलेज गौतम बुध नगर में स्थापित हुआ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल नोएडा में मान्यवर कांशी राम जी यूनिवर्सिटी नोएडा एक्सप्रेस का निर्माण हुआ गंगा एक्सप्रेस का निर्माण हुआ जमुना एक्सप्रेस का निर्माण हुआ जौनपुर गाजियाबाद काम कांशीराम नगर तुलसी नगर ऐसे अन्य जिलों में कामों को गिनाते हुए आदि लोग मौजूद रहे बसपा के कार्यकर्ता चंधारी सुमन जी बाल ईस्टर कुरैशी जी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फूलपुर संवाददाता सोनू कुमार की रिपोर्ट