गोकशी रुकने का नाम नहीं ले रही

0
220

आजमगढ़ /निजामाबाद- क्षेत्र में हो रही जोरों पर गोकशी,ग्रामीणों का आरोप,बगैर पुलिस की मिलीभगत से नहीं संभव है गोकशी,ग्रामीणों की बात पर विश्वास भी किया जाता सकता है क्योंकि सिवान से गोवंश धीरे-धीरे काफी मात्रा में कम हो चुके हैं,सवाल यह है कि आखिर वह गए कहां,मिली जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र बड़हरिया के पास कुंवर नदी के किनारे गोवंश का 5 ताजा सर सहित दर्जनों सर और अवशेष व भारी संख्या मे कंकाल मिलेने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई,बड़ा-बड़ा दावा करने वाली पुलिस इतनी भारी संख्या में हो रही गोकशी की जानकारी नहीं कर पाई या करना नहीं चाही,ग्रामीणों ने फोन पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने ताजा अवशेष को लैब में जांच के लिए ले गई बाकी अवशेष को जेसीबी के माध्यम से दफन करवाया,सी ओ सदर से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी है हम इसको गंभीरता से लेकर छानबीन करवाएंगे,

In