आजमगढ़/निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिटठनपुर के प्रधान संजय कुमार विश्वकर्मा ने निजामाबाद थाने पर लिखित शिकायत दर्ज कराया कि ,ग्राम सभा के गौशाला का लोहे का गेट पंचायत भवन के अंदर का समरसेबल ,लोहे की खिड़की दरवाजा शुक्रवार की रात चोरी हो गया है। प्रधान संजय विश्वकर्मा ने क्षेत्र के कबाड़ा कारोबारियों के यहां खोजबीन किए ,चोरी हुआ सामान महादेव कबाड़ी फरिहा के यहां से मिला इसकी सूचना निजामाबाद पुलिस को दी गई पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चोरी हुए सामान के साथ लगभग 10 लोगों को पकड़कर थाने ले गई
चोरों की पकड़ मजबूत होने के कारण दलालों के माध्यम से लेनदेन करके समझौता करने का प्रयास भी किया जा रहा है थानाध्यक्ष निजामाबाद दिनेश कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि चोरों को अवश्य सजा मिलेगी
In