आजमगढ़ तहबरपुर विकाश खण्ड में पूरबपट्टी ग्राम पंचायत भवन में लगे जालो का अंबार।

0
260

आजमगढ़ जिले के तहबरपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा पूरब पट्टी में बना ग्राम पंचायत भवन जिसमें ग्राम पंचायत महिला सहायिका अपने सेटअप के साथ साथ बैठते हैं उसी रूम में लगे जाले वहां के ग्राम वासियों का कहना है कि यहां ग्राम पंचायत भवन कभी नहीं खुलता जिसके कारण उस रूम में जाले लगे हुए हैं वहीं पर जब ग्राम पंचायत भवन की सहायिका से पुछा गया की ग्राम पंचायत भवन में बने सौचायल कियू बन्द हैं तब ग्राम पंचायत भवन के सहायिका ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन के बने शौचालय में केवल अधिकारी के लोग जो आते हैं उनके लिए खुलता है नहीं तो हमेशा बंद होता है वहीं पर ग्राम वासियों का कहना था कि जब ग्राम पंचायत भवन में बना है तो यहां हमेशा खुला रहना चाहिए वहीं पर ग्राम पंचायत सहायिका से पूछा गया कि आप यहां अकेले बैठती हैं कि और कोई तो उन्होंने बताया कि सेक्रेटरी साहब भी बैठते हैं लेकिन आज वह नहीं आए हैं जहा पर ग्राम पंचायत भवन पर वर्तमान सरकार इतनी सुविधा दे रही है वहीं पर ग्राम पंचायत भवन के सभी कर्मचारी भ्रष्टाचार को बढ़ा रहे हैं

पवई संवाददाता की रिपोर्ट

In