व्यापार मंडल व सर्राफा कमेटी द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

0
108

फूलपुर, आजमगढ़। कस्बा स्थित नगर पंचायत कार्यालय के पीछे शुक्रवार को व्यापार मंडल व सर्राफा कमेटी फूलपुर के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ समाज के सम्मानित पुरूष व युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जायसवाल व सर्राफा कमेटी अध्यक्ष मनोज सेठ ने किया। मुख्यातिथि पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव व कोतवाल अनिल कुमार सिंह को अबीर व माल्यार्पण कर किया। इस दौरान लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह की बधाई दी। लोगो ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनो का भी लुत्फ उठाया। पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द का पर्व है। व्यापारी बंधु निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है। वही डॉ राजेन्द्र प्रसाद मुनि ने कहा कि अगर समाज को आगे लेकर जाना है तो सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा। इसके लिये समाज के युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिरंजीव जायसवाल और संचालन सुधीर रावत ने किया। इस मौके अवसर पर मोती लाल सेठ, मोहम्मद आरिफ, सुरेंद्र बहादुर सिंह यादव, फेराज अहमद, अभय सिंह, सुनील बरनवाल आदि लोग मौजूद थे।

पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In