इदिलपुर इण्डेन ग्रामीण वितरक द्वारा श्री हरिशंकर जी महाविद्यालय मे कैंप लगाकर सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी दी गई ।

0
230

आजमगढ़ : इण्डेन ग्रामीण वितरक द्वारा श्री हरिशंकर जी महाविद्यालय मे कैंप लगाकर सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी दी गई । मुख्य अतिथि कम्पनी के फील्ड आफिसर विशाल पोरवाल ने गैस के रख रखाव से लगायत उसके सही उपयोग की सभी प्रकार की जानकारी दी । इस दौरान श्री पोरवाल ने उपस्थित लोगो से सवाल जवाब भी किया तथा कम्पनी के तरफ से पूजा यादव को सम्मानित भी किया गया। मौके पर उपस्थित जहानागंज के ब्लाक प्रमुख रमेश कन्नौजिया ने कहा इण्डियन आयल एक बडी कम्पनी है और इनकी सेवाए बेहतर हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता एजेंसी के प्रोपराइटर नन्दलाल चौहान ने की इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रदीप सिंह ने अपने शब्दो के जाल से कार्यक्रम मे समा बांध दिया । मौके पर उपस्थित लोगो मे आलोक पाण्डेय, अनिल चौहान, इरफान अहमद, सीमा , पूजा, पप्पू चौहान, शबाना सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

In