आजमगढ़ लालगंज/तहसील बार एसोसिएशन का किया गया उद्घाटन आज मुख्य अतिथि माननीय विधायक लालगंज बेचई सरोज जी के हाथो द्वारा तहसील लालगंज एसोसिएशन का किया गया उद्घाटन मौके पर तहसील के सभी एडवोकेट मौजूद रहे वही बात करने पर विधायक बेचई सरोज द्वारा कहा गया कि लालगंज मे मै लगातार विकास की तेजी ला रहा हूं हर संभव मदद करने के लिए मैं तैयार हूं विकास कार्य करने के लिए तहसील के एडवोकेट लोगों द्वारा विधायक के कार्यों की खूब सरहाना की गई रोडो के हालात के बारे में पूछा गया तो विधायक ने बताया कि 28 रोडो का प्रस्ताव मैं सदन में लगाया था वह शीघ्र काम चालू होकर हो रहा है वह अधूरा कार्य को जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाएगा हमारे विधानसभा लालगंज में
पत्रकार गोसाई की बाजार
In