स्कूल और कोचिंग जाने वाली बच्चियों को मनचलों द्वारा छेड़ने की सूचना

0
42

 

मनबढ़ों पर जब परिवार का कोई नियंत्रण नहीं होता तो बाद में वह कभी कभी किसी ऐसे आपराधिक मामलों को संज्ञानित कराते हैं जिसका समाज में कोई स्थान नहीं रह जाता और वही मनबढ़ कभी कभी परिवार समाज और प्रशासन के लिये सिर दर्द बन जाते हैं।
सूत्रों के अनुसार ऐसे ही कुछ मनबढ़ सदरुद्दीनपुर क्षेत्र में सक्रियता से स्कूल और कोचिंग जाने वाली बच्चियों को परेशान कर रहे हैं हलांकी अभी यह कहना उचित नहीं है की आखिर ऐसे मनबढ़ काम कौन लोग कर रहे हैं।
बताते चलें आपको की आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाने के अन्तर्गत सदरूद्दीनपुर बाजार क्षेत्र में कुछ मनचले मनबढ़ किस्म के नवयुवक स्कूल और कोचिंग जाने वाली बच्चियों को छेड़ रहे हैं परेशान कर रहे हैं|
सूत्र बताते हैं कि सदरूद्दीनपुर बाजार से भोरमऊ जाने वाली शारदा सहायक खंड नहर के रोड पर खासकर सदरूद्दीनपुर हैट से लेकर खोझापुर गांव तक ये मनबढ़ बच्चियों को परेशान कर रहे हैं। अभी इसपर किसी प्रकार का कोई प्रार्थना पत्र किसी अविभावक के द्वारा नहीं दिया गया है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × four =