जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को नियमित प्रवर्तन कार्यवाही करने के दिए निर्देश

0
248

आजमगढ़ 21 अगस्त– आगामी रक्षाबंधन पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को नियमित प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
तत्क्रम में आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरसी यादव एवं प्रेमचन्द द्वारा संतोष पुत्र छोटेलाल सिधारी हायडिल चौराहा से खोया का नमूना, रामाश्रय पुत्र स्व0 जीतनारायण सिधारी हायडिल चौराहा से छेना मिठाई का नमूना, राहुल गुप्ता पुत्र बुद्धु गुप्ता नीबी रोड बेलइसा सब्जी मण्डी चौराहा से सरसों का तेल चक्र ब्राण्ड का नमूना तथा जयसिंह यादव पु0 श्यामबली यादव नीबी रोड बेलइसा सब्जी मण्डी चौराहा से अरहर की दाल के नमूने, इस प्रकार कुल 04 नमूने जांच हेतु संग्रहित कर क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किए गए, जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

In