आजमगढ़:-फूलपुर। मेजवां वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स अकादमी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया , जिसमे अंतराष्ट्रीय ट्रेनर राजू कुमार एवं योद्धा कुमार ने बेसिक शौउलिन कुंग फू कला , शौउलिन काल्पनिक फाइट , लाठी कला , बेसिक लाठी युद्ध के दौरान बचाव करना , शारीरिक लचीलापन बनाना लाठी के साथ अभ्यास करके , लाठी के साथ जिम्नास्टिक करना एवं लाठी के पैतरे चलना आदि की ट्रेनिंग दी गयी | मेजवां एवं आसपास के गाँव से लगभग 35-40 बच्चों ने ट्रेनिंग लिया | संस्था का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना एवं इस केंद्र के माध्यम से हमारा लक्ष्य दूर-दराज के गांवों तक पहुंचना और गांवों से खेल प्रतिभाओं को खोजना और प्रशिक्षित करना है।
In