नीलम गिरी के हाथों काशी गोमती ज्वेलर्स का उद्घाटन: आजमगढ़ को मिला नया गोल्ड शोरूम

0
6

 

खबर यूपी के आजमगढ़ से है जहां काशी गोमती ग्रुप की एक और बड़ी संस्था, काशी गोमती ज्वेलर्स का भव्य शुभारंभ किया गया।  इस अवसर पर काशी गोमती ज्वेलर्स की ब्रांड एंबेसडर, भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री नीलम गिरी आजमगढ़ पहुंचीं। उन्होंने फीता काटकर नए संस्थान का उद्घाटन किया और इसे जनता को समर्पित किया।

इसके बाद संस्थान के अध्यक्ष और सीईओ सहित सभी लोगों ने दीप प्रज्वलन करके इस संस्थान को जनता के नाम समर्पित किया।

नीलम गिरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें काशी गोमती ज्वेलर्स के लिए काम करने का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में और बेहतर काम करने की कोशिश करेंगी। नीलम गिरी ने कहा कि काशी गोमती ज्वेलर्स अमीर और गरीब हर वर्ग के लोगों के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म होगा, जहां वे अपनी जरूरत के सामान ले सकेंगे।

उन्होंने आजमगढ़ के लोगों को इससे बेहतर प्लेटफॉर्म न मिलने की बात कही। उन्होंने काशी गोमती के अध्यक्ष रवि प्रकाश तिवारी को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए बैंकिंग सेक्टर से लेकर ज्वेलरी सेक्टर तक बेहतर संसाधनों और सुविधाओं को देने के लिए आभार भी जताया।

संस्थान के अध्यक्ष रवि प्रकाश तिवारी ने भी मीडिया से बातचीत में बताया कि जिस तरह वे बैंकिंग सेक्टर में घर-घर तक जाकर लोगों को बेहतर बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं, उसी तरह काशी इलेक्ट्रिक स्कूटी से लेकर काशी गोमती ज्वेलर्स तक के बड़े ब्रांड को वे जनता को समर्पित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूरे जनपद को उन्होंने बैंकिंग के क्षेत्र में एक बेहतर मुकाम दिया है। इसके बाद उन्होंने प्रदूषण मुक्त काशी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी जैसी सुविधाएं दी हैं। उन्होंने लोगों को एक बेहतर विकल्प दिया है जिससे लोगों को स्कूटी और बाइक की एक बेहतर रेंज मिल सके। इसी क्रम में उन्होंने ज्वेलरी के क्षेत्र में भी एक बड़ा ब्रांड जनता को समर्पित किया है, जिसका नाम काशी गोमती ज्वेलर्स है।

रवि प्रकाश तिवारी ने कहा कि काशी गोमती ज्वेलर्स वैसे तो सभी के लिए है, लेकिन उनकी प्राथमिकता है कि अमीर हो या गरीब, हर व्यक्ति अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर एक बेहतर रेंज में ज्वेलरी खरीद सके।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि प्रकाश तिवारी ने पूरे संस्थान के सभी कर्मचारियों और ब्रांड एंबेसडर सहित जनपद के सभी गणमान्य लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया और लोगों से अपील की कि एक बार सेवा का अवसर जरूर दें। कार्यक्रम के दौरान रवि प्रकाश तिवारी, सीईओ हरिराम यादव, सुशील पांडे, बिंन्द्रेस हरिकेश सहित तमाम स्टॉफ संस्थान के मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

8 − 8 =